Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना सक्रिय मामले बढ़ कर 70000 के पार

तिरुवनंतपुरम,19 जनवरी (वार्ता) केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मामलों में गिरावट होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 70,000 के पार पहुंच गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 6,186 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,57,381 पहुंच गयी और 4,296 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,83,393 हो गयी। इसी अवधि में 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,507 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 1,864 और बढ़ कर 70,262 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल अब महाराष्ट्र से भी आगे निकल चुका है तथा पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केरल तमिलनाडु को पीछे छोड़ चौथे स्थान पर आ गया है।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
भाजपा संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

भाजपा संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

28 Mar 2024 | 8:42 PM

देहरादून, 28 मार्च, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से आम जनता ने लगभग 70 हजार से अधिक सुझाव भेजे हैं। गुरुवार को यहां संकल्प पत्र एकत्रीकरण कमेटी के प्रदेश संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी।

see more..
image