Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह

केरल में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह

तिरुवनंतपुरम 28 मई (वार्ता) दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर कम दबाव विकसित होने के अनुमान को देखते हुए मछुआरों को 31 मई से चार जून तक मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि केरल और माहे में 28 और 29 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही एक या दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

साथ ही केरल के एर्नाकुलम तथा त्रिशूर जिलों में और लक्षद्वीप के मिनिकोय द्वीप में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ आज एक या दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image