Friday, Mar 29 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में सोने की तस्करी मामले में चार लोग गिरफ्तार

मलाप्पुरम, 12 जुलाई (वार्ता) केरल में 1.30 करोड़ रुपये के 2.5 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के मामले में रविवार को कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केरल के कासरगोड के रहने वाले मुहम्मद मिदलाज, अब्दुल सत्तार, मुहम्मद फैसल और तिरुवनंपुरम निवासी सिम्समोल आज सुबह संयुक्त अरब अमीरात के रस-अल खैमा से विमान से कालीकट हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिये गये हैं और इस संबंध में जांच जारी है।
इससे पहले 10 जुलाई को यहां सोने की तस्करी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 1.5 करोड़ रुपये का करीब तीन किलोग्राम सोना जब्त किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि सोने की तस्करी मामले में केरल में जून की शुरुआत से अब तक करीब 20 किलोग्राम सोना जब्त किया गया हैं। खाड़ी देशों से विमान से यहां आने वाले यात्रियों के पास से सोना जब्त किया जा चुका है।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image