Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:19 Hrs(IST)
image
राज्य


काले धन के रूप में रुपया देश से बाहर जाने से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ: स्वामी

काले धन के रूप में रुपया देश से बाहर जाने से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ: स्वामी

पणजी, 23 सितंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि भारतीय मुद्रा का डॉलर के मुकाबले कमजोर होने का कारण रुपये का काला धन के रूप में देश से बाहर जाना है।

दक्षिण गोवा में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर सबसे मजबूत तब तक रहेगा जब तक अमेरिका विश्व में सबसे विकसित राष्ट्र के रूप में बना रहेगा।



उन्होंने कहा कि अमेरिका के विश्वासघात से रुपये के गिरने से कोई लेना देना नहीं है। रुपये का लेना देना काला धन से है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि देश में काफी काला धन है और वर्तमान में काला धन देश से बाहर निकल रहा है और जब डॉलर के मुकाबले रुपये की आपूर्ति अधिक होती है तो उसका मूल्य गिर जाता है।



भाजपा नेता ने कहा, ' अमेरिका जब तक विश्व में सबसे विकसित राष्ट्र के रूप में बना रहेगा, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर डॉलर का दबदबा कायम रहेगा। जिस दिन अमेरिका कमजोर हुआ उस दिन कोई अन्य मुद्रा सबसे मजबूत हो जायेगी। वर्तमान में डॉलर के लिए कोई चुनौती नहीं है।'



नीरज जितेन्द्र

वार्ता

image