Friday, Mar 29 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
चुनाव


कैलाश मेघवाल सबसे अधिक एवं खुशवीर सिंह सबसे कम अंतर से जीते

जयपुर 12 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान की पंद्रहवीं विधानसभा चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल सबसे अधिक 74 हजार 542 तथा निर्दलीय उम्मीदवार खुशवीर सिंह सबसे कम 251 मतों के अंतर से चुनाव जीता।
श्री मेघवाल ने भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी महावीर प्रसाद को हराया। श्री मेघवाल को एक लाख एक हजार 451 जबकि श्री प्रसाद को 26 हजार 909 मत मिले। इसी तरह पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन में निर्दलीय खुशवीर सिंह ने अपने निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के केसाराम चौधरी को हराया। श्री सिंह को 58 हजार 921 जबकि श्री चौधरी ने 58 हजार 670 मत प्राप्त किये।
चुनाव में करौली जिले की टोडा भीम (सुरक्षित) सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वीराज ने भाजपा के उम्मीदवार रमेश चंद को दूसरे सबसे बड़े अंतर 73 हजार 306 मतों से हराया। श्री पृथ्वीराज को एक लाख सात हजार 691 जबकि श्री चंद ने 34 हजार 385 वोट हासिल किये।
इसी तरह चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के टोंक से चुनाव लड़ने एवं उनके सामने भाजपा ने परिवहन मंत्री यूनुस खान को चुनाव लड़ाने से चर्चित बनी टोंक सीट पर भी श्री पायलट ने श्री खान को तीसरे सबसे अंतर 54 हजार 179 मतों से हराया। श्री पायलट को एक लाख नौ हजार चालीस जबकि श्री खान को 54 हजार 861 मत मिले।
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल ने भी अपने निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी शंकर लाल शर्मा को 50 हजार 948 मतों के भारी अंतर से हराया। इसके अलावा भीलवाड़ा में भाजपा के विट्ठल शंकर अवस्थी ने निर्दलीय ओम प्रकाश नरानीवाल को 49 हजार 578 वोट से चुनाव में शिकस्त दी।
चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाजपा के शंभू सिंह खेतासर को 45 हजार 597 मतों से हराया जबकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ जिले की झालरापाटन में कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 43 हजार 980 मतों से हराया। हालांकि बस्सी (सुरक्षित) सीट पर निर्दलीय लक्ष्मण मीणा 42 हजार 764, जोधपुर जिले में लोहावट में कांग्रेस प्रत्याशी कशनाराम विश्नोई 40 हजार 876 तथा झुंझनूं में कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला ने 40 हजार 565 मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीता।
उधर कम अंतर से चुनाव जीतने वालों में हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा (सुरक्षित) सीट पर भाजपा प्रत्याशी धमेन्द्र कुमार ने कांग्रेस के विनोद कुमार को 278 मतों से हराया जो दूसरे सबसे कम अंतर से चुनाव जीतने वाले हैं। इसी तरह बूंदी में भाजपा के अशोक डोगरा ने कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा को 713, सीकर जिले की फतेहपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हाकिम अली खान ने भाजपा की सुनीता कुमारी को 860, जैसलमेर जिले में पोकरण में कांगेस के शाले मोहम्मद ने भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी को 872, सीकर जिले की दांतारामगढ़ में कांग्रेस के वीरेन्द्र सिंह ने भाजपा के हरीश कुमावत 920 एवं बाड़मेर जिले की सिवाना सीट पर भाजपा के हमीर सिंह ने निर्दलीय बालाराम को 957 तथा झुंझुनूं जिले की खेतड़ी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह ने भाजपा के धर्मपाल को 957 मतों के बहुत कम अंतर से हराया।
जोरा सैनी
वार्ता
There is no row at position 0.
image