Friday, Apr 26 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
खेल


कोलकाता ने हैदराबाद को 142 पर रोका

कोलकाता ने हैदराबाद को 142 पर रोका

अबु धाबी, 26 सितंबर (वार्ता) कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन पर रोक दिया।

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वार्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि मनीष पांडेय ने आईपीएल में अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया। पांडेय ने 38 गेंदों पर 51 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में आलराउंडर विजय शंकर की जगह लाये गए रिद्धिमान साहा ने 31गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 30 रन बनाये। ओपनर जानी बेयरस्टो पांच रन बनाकर आउट हुए।

हैदराबाद की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और पैट कमिंस के सामने वार्नर तथा बेयरस्टो दोनों को ही रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कमिंस ने पहले तीन ओवर के स्पैल में मात्र 11 रन दिए और बेयरस्टो का विकेट लिया। कमिंस के पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेयरस्टो को अम्पायर ने विकेट के पीछे आउट करार दिया। लेकिन बेयरस्टो ने तुरंत डीआरएस के लिए इशारा किया और अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि बॉल का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ था। लेकिन कमिंस ने अगली गेंद पर बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। हैदराबाद का पहला विकेट 24 के स्कोर पर गिरा। वार्नर ने पांडेय के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर वार्नर ने पुश किया और चक्रवर्ती को वापस आसान कैच थमा बैठे। हैदराबाद का दूसरा विकेट 59 के स्कोर पर गिरा।

पांडेय ने साहा के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की लेकिन इस साझेदारी के दौरान भी रन गति तेज नहीं हो पायी। पांडेय अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आंद्रे रसेल को उनकी गेंद पर कैच थमा बैठे। पांडेय का विकेट 18वें ओवर में 121 के स्कोर पर गिरा। साहा आखिरी ओवर में रन आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 138 रन था। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने आठ गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाये।

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। कमिंस ने चार ओवर में मात्र 19 रन देकर एक विकेट, चक्रवर्ती ने चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट और रसेल ने दो ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया।

हैदराबाद ने इस मैच में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी, विजय शंकर की जगह रिद्धिमान साहा और संदीप शर्मा के स्थान पर खलील अहमद को टीम में शामिल किया जबकि कोलकाता ने भी इस मुकाबले में दो बदलाव करते हुए संदीप वारियर और निखिल की जगह टीम में क्रमशः कमलेश नागरकोटी और वरुण सीवी को शामिल किया गया।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image