Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
image
भारत


कोविड-19 की राष्ट्रीय क्लीनिकल रजिस्ट्री में भागीदारी के लिए आशय पत्र आमंत्रित

नयी दिल्ली 06 अगस्त (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लक्षणों, उसकी जांच, प्रबंधन, उपचार और उपचार के परिणाम के आंकड़े जमाकर कोविड -19 की नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री (एनसीआरसी) तैयार की जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इस रजिस्ट्री में भागीदारी के लिए कोविड के समर्पित अस्पतालों तथा स्वास्थ्य केंद्रों से आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) भेजने काे कहा है।
आईसीएमआर ने गुरुवार रात को यह जानकारी दी कि कोविड-19 की नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री तैयार करने के लिए समर्पित कोविड अस्पतालों तथा समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्रों को आशय पत्र भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, आईसीएमआर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली ने मिलकर एनसीआरसी तैयार करने का प्रस्ताव रखा था ताकि इसके उपयोग से मरीजों के प्रबंधन की समुचित रणनीति तैयार की जा सके, बीमारी की गंभीरता और उसके उपचार का पूर्वानुमान लगाया जा सके।
आईसीएमआर ने कहा कि समर्पित कोविड अस्पताल तथा स्वास्थ्य केंद्र आंकड़े जमा करने की प्राइमरी साइट केे रूप में काम करेंगे। इन सभी साइट को देशभर के 15 प्रयात मेडिकल संस्थान प्रशिक्षित करेंगे और निगरानी करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के ये 15 संस्थान रजिस्ट्री को तैयार करने में अपना सहयोग देंगे। इनमें नयी दिल्ली,जोधपुर, भुवनेश्वर, भोपाल और रायपुर स्थित एम्स , पीजीएमआईआर,चंडीगढ़, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ और निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद आदि शामिल हैं। एनसीआरसी को तैयार करने में देशभर के 100 अस्पतालों से आंकड़े जुटाये जाएंगे। इसकी अवधि एक साल की होगी। एनसीआरसी में भागीदारी लेने वाले सभी संस्थानों को आईसीएमआर से फंंड मिलेगा।
एनसीआरसी तैयार करने का उद्देश्य देश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार और उपचार के परिणाम तथा क्लीनिकल आंकड़ों को जमाकर उनका विश्लेषण करना है ताकि बच्चों और युवाओं में कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का अध्ययन किया जा सके। इससे कोविड-19 से संबंधित हर सवाल का जवाब मिलने में आसानी होगी। एनसीआरसी में कोरोना से रोगमुक्त हुए मरीजों के आंकड़े भी इकट्ठा किये जा सकते हैं।
अर्चना, रवि
वार्ता
More News
देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

देश पर कुर्बान हुआ है मेरी मां का मंगलसूत्र: प्रियंका

23 Apr 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ और ध्यान भटकाने वाले बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं का मंगलसूत्र छीनने की बात कर रहे हों लेकिन सच यह है कि उनकी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है।

see more..
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
image