Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविड-19 : हरियाणा में एक दिन में 168 मामले सामने आये, 77 हुए ठीक

कोविड-19 : हरियाणा में एक दिन में 168 मामले सामने आये, 77 हुए ठीक

चंडीगढ़, 31 मार्च (वार्ता) हरियाणा में आज कोराना संक्रमण के 168 मरीज मिले जबकि 77 मरीज ठीक हुए।

हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग के यहां जारी बुलेटिन के अनुसार सामने आये नये मामलों में 97 गुरुग्राम से, 28 फरीदाबाद से, भिवानी से 20, हिसार से नौ, चार-चार अंबाला व कुरुक्षेत्र से, करनाल व नारनौल से दो-दो, पलवल व पानीपत से एक-एक मामला शामिल है।

बुलेटिन के अनुसार आज 77 मरीज ठीक हो गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ठीक होने वाले मरीजों में भी सर्वाधिक 60 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए। फरीदाबाद के 15 मरीज ठीक हुए और सोनीपत के दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

इसके साथ कोरोना संक्रमण के हरियाणा में सक्रिय मामलों यानी उपचाररत मरीजों की संख्या एक हजार के पार चली गई है और 1023 हो गई है। प्रदेश में 20 लोगों की मौत अब तक इस महामारी से हो चुकी है जबकि महामारी फैलने से अब तक 2091 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1048 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महेश विजय

वार्ता

image