Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
दुनिया


कुवैत में कोरोना के 703 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 56,877 हुई

कुवैत सिटी ,15 जुलाई (शिन्हुआ) कुवैत में बुधवार को कोराना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित 703 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 56,877 हो गयी और तीन और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 399 पर पहुंच गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में देश के विभिन्न अस्पतालों में 9,581 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिसमें से 146 आईसीयू में भर्ती हैं। कोरोना के संक्रमण से 736 और लोग मुक्त हो गए है और देश में इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 46,897 तक पहुंच गयी है।
कुवैत में 30 जून को सामान्य जनजीवन बहाल होने का दूसरा चरण शुरू हुआ और यह तीन सप्ताह तक चलेगा। कुवैत और चीन कोविड-19 महामारी के मुकाबला करने में एक दूसरे का समर्थन और सहयोग कर रहे हैं। कुवैत ने चीन में काेरोना फैलने के शुुरुआती चरण में उसे 30 लाख डालर की चिकित्सा आपूर्ति दी थी।
उप्रेती जितेन्द्र
शिन्हुआ
More News
दक्षिण चीन सागर में शांति के लिए  आसियान देशों के साथ काम करेगा चीन

दक्षिण चीन सागर में शांति के लिए आसियान देशों के साथ काम करेगा चीन

18 Apr 2024 | 2:45 PM

जकार्ता, 18 अप्रैल (वार्ता) चीन, दक्षिण चीन सागर में पार्टियों के आचरण पर घोषणा को पूरी तरह और प्रभावी ढंग से लागू करने और संहिता की बातचीत में तेजी लाने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के अन्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है।

see more..
image