Friday, Apr 19 2024 | Time 16:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविंद 17 फरवरी को सोनीपत में एग्री लीडरशिप समिट में शामिल होंगे

कोविंद 17 फरवरी को सोनीपत में एग्री लीडरशिप समिट में शामिल होंगे

सोनीपत 16 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार (17 फरवरी) को हरियाणा में सोनीपत के गन्नौर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी में आयोजित चौथी एग्री लीडरशिप समिट में शामिल होने यहां आयेंगे।

श्री कोविंद के कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार राज्य के मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी एवं पुलिस महानिदेशक के.पी. सिंह ने 15 से 17 फरवरी तक होने वाली एग्रो लीडरशिप समिट-2019 की तैयारियों की यहां तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंडी स्थित वीआईपी लांज में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें दिशा-निर्देश दिए।

श्री ढेसी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति रविवार को चौथी एग्री लीडरशिप समिट में शामिल होने के लिए गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल बागवानी बाजार पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी दौरे के समय सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जो भी

मार्ग निर्धारित किए गए हैं उन पर यातायात व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाए।

मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल, मंच, सुरक्षा व्यवस्था, हैलीपैड, वीवीआईपी पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

सं. उप्रेती

वार्ता

image