Friday, Mar 29 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में 16 नये कोराना पाॅजिटिव मिले ,संक्रमितों की संख्या 153

कुुशीनगर 16 जुुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बृहस्पतिवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों मरीजो की संख्या 153 हो गई।
सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज मिले 16 संक्रमितों के बाद एक्टिव मरीजो की संख्या 153 हो गई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कप्तानगंज के एसडीएम ने पूरे नगर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी वार्डों को सील कराने का निर्देश दिया है। शुक्रवार से कप्तानगंज कस्बे की सभी दुकानें एवं सरकारी व प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे।
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आये दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पॉजिटिव सभी मरीजों को लक्ष्मीपुर एलवन अस्पताल भेजकर उनके मुहल्लों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील करा दिया गया है।
बृहस्पतिवार को आई इस रिपोर्ट में सर्वाधिक आठ लोग कप्तागनंज क्षेत्र के हैं जिनमें से पांच लोग कस्बे के एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन का काम करते हैं। शेष तीन लोग ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।
इस बीच एसडीएम कप्तानगंज अरविंद कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे कस्बे को ही कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी 17 मुहल्लों को अग्रिम आदेश तक के लिए सील करा दिया गया है। इसके कारण नगर में प्रमुख सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर ने हाटा नगर के दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर जय कुमार ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से आम लोगों को बचाने के लिए दवा के दुकानदारों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोरोना से संबंधित गाइड लाइन के पालन में मेडिकल स्टोर संचालक लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों से अतिरिक्त सतर्कता व सावधानी बरतने की अपील की है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image