Friday, Mar 29 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किशनगढ़ हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिये हवाई सेवा शुरू

किशनगढ़ हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिये हवाई सेवा शुरू

अजमेर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे से आज से हैदराबाद के लिये नयी हवाई सेवा शुरू हो गई।

हवाई अड्डे के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि हैदराबाद से किशनगढ़ पहुंचे स्पाइसजेट के विमान यात्रियों का स्वागत किया गया। 20 मिनट के ठहराव के बाद स्पाइसजेट का विमान वापस हैदराबाद के लिये रवाना हो गया। उन्होंने बताया कि पहली पहले दिन 78 यात्री किशनगढ़ पहुंचे जबकि यहां से 77 यात्री हैदराबाद के लिये रवाना हुए। पहले ही दिन यात्री भार को देखकर स्पाइसजेट प्रबंधन भी खुश है।

श्री कपूर ने बताया कि यह यात्रा कुल दो घंटे 10 मिनट की रहेगी। केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत किराया 3700 रूपये निर्धारित किया गया है। यह सेवा सप्ताह में सातों दिन उपलब्ध रहेगी। विमान सुबह 06.25 पर हैदराबाद से रवाना होकर 08.35 पर किशनगढ़ पहुंचेगा और वापसी में 08.55 पर रवाना होकर 11.05 पर हैदराबाद पहुंचेगा।

उन्होंने बताया कि आज से ही दिल्ली हवाई सेवा के समय में भी परिवर्तन किया गया है। दिल्ली से विमान 10.05 बजे रवाना होकर 11.05 पर किशनगढ़ आयेगा और वापसी में 11.30 बजे उड़ान भरकर 12.35 पर दिल्ली पहुंचेगी। किशनगढ़ हवाईअड्डे से अहमदाबाद के लिए भी हवाईसेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध है

image