Friday, Apr 19 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कौशल विकास योजनाओं के लाभार्थी युवा हो रहे आत्मनिर्भर: अनिल जोशी

कौशल विकास योजनाओं के लाभार्थी युवा हो रहे आत्मनिर्भर: अनिल जोशी

अमृतसर 18 फरवरी (वार्ता) पंजाब के पूर्व निकाय मंत्री अनिल जोशी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ उठा कर युवा आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

श्री जोशी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ देश के हर कोने तक सीधे तौर पर लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आज 88 आवेदकों का दाखिला किया गया है जिनको ‘स्किल इंडिया’ के तहत ‘स्किल्ड कोर्स’ करवाए जाएंगे, इसके उपरांत कोर्स पूरा करने पर उन्हें सर्टिफिकेट एवं उनके खाते में पोस्ट प्लेसमेंट स्पोर्ट के तौर पर मोदी सरकार की ओर से 1450 रुपये पहले छह महीने तक सीधे जमा होंगे जो कि उनकी प्लेसमेंट प्रक्रिया के हिसाब से होंगे।

श्री जोशी ने कहा कि युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है ताकि वह मोदी सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने पैरों पर खड़े हो सके और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इन जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जाएगा ताकि हर किसी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

image