Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में कहीं कहीं बारिश के आसार

चंडीगढ़ ,17 सितंबर (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं बूंदाबांदी या बारिश हुई और कल तक कहीं कहीं बारिश के आसार हैं ।
रोहतक में छह मिमी ,अमृतसर दो मिमी , आदमपुर ,जम्मू सहित कहीं कहीं बारिश या बूंदाबांदी हुई जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली । न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा । चंडीगढ़,अंबाला का पारा 24 डिग्री , हिसार 26 डिग्री ,करनाल 25 डिग्री , नारनौल 26 डिग्री , रोहतक 23 डिग्री , भिवानी तथा सिरसा 27 डिग्री रहा ।
अमृतसर 23 डिग्री ,लुधियाना 25 डिग्री , पटियाला 26 डिग्री , पठानकोट 22 डिग्री , आदमपुर 22 डिग्री , हलवारा 25 डिग्री , आदमपुर 22 डिग्री , बठिंडा 27 डिग्री , दिल्ली 27 डिग्री , श्रीनगर 12 डिग्री और जम्मू 23 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कहीं कहीं बूंदाबांदी या बारिश हुई जिससे शिमला का पारा 19 डिग्री , मनाली 12 डिग्री , भुंतर 16 डिग्री, धर्मशाला 20 डिग्री , सुंदरनगर 17 डिग्री ,उना 22 डिग्री ,नाहन 16 डिग्री , सोलन 15 डिग्री , कल्पा का पारा आठ डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
image