Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


किसान उपज के बेहतर दाम का विकल्प चुन सकेंगे : सावंत

किसान उपज के बेहतर दाम का विकल्प चुन सकेंगे : सावंत

पणजी 18 सितंबर (वार्ता) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कृषि क्षेत्र से संबंधित दो महत्त्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित किये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि ये किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम का विकल्प चुनने में मदद करेंगे।

श्री सावंत ने एक ट‌्वीट में कहा,'कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 के पारित होने के साथ ही किसान अपनी उपज के बेहतर मूल्य का विकल्प चुन सकते हैं। इंटर / इंट्रा स्टेट बैरियर अब इतिहास हैं। इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी को धन्यवाद। '

गौरतलब है कि कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पर एक साथ करीब चार घंटे हुई चर्चा के बाद लोकसभा में गुरुवार को पारित कर दिया।

संजय आशा

वार्ता

image