Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


किसान एक्सप्रेस से किसानों को कृषि उत्पादन का उचित मूल्य मिल सकेगा

किसान एक्सप्रेस से किसानों को कृषि उत्पादन का उचित मूल्य मिल सकेगा

नासिक, 07 अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को मध्य रेलवे के देवलाली (नासिक) से बिहार के दानापुर के लिए देश में पहली किसान एक्सप्रेस को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में इस आयोजन की अध्यक्षता की। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी, राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस, संरक्षक मंत्री छगन भुजबल, सांसद भारती पवार, सांसद डॉक्टर नरेंद्र जाधव, विधायक सरोज अहेर और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि इससे किसानों को अपना कृषि उत्पादन विशेषतौर पर जो उत्पादन जल्द खराब होता है उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में अब अधिक समय नहीं लगेगा और किसानों को अपने कृषि उत्पादन का उचित मूल्य मिल सकेगा।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image