Friday, Apr 19 2024 | Time 20:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसान दस्तावेजीकरण करवा कर शीघ्र प्राप्त करें फसली ऋण-आंजना

जयपुर 23 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक ऑन लाइन फसली ऋण वितरण के लिये पंजीयन करवाया है और जिनकी अधिकतम साख सीमा स्वीकृत हो चुकी है, ऎसे किसान संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति पर जाकर दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सम्पन्न कर फसली ऋण प्राप्त करें।
श्री आंजना ने आज यहां एक बयान में बताया कि राज्य अब तक नौ लाख 25 हजार किसानों ने ऑनलाइन फसली ऋण वितरण के लिये पंजीयन कर दिया है। जैसे-जैसे किसानों का पंजीयन हो रहा है वैसे-वैसे उनकी साख सीमा स्वीकृत होती जा रही है। उन्होंने बताया कि नये सदस्य किसानों के लिये भी ऑनलाइन पंजीयन खोल दिया गया है तथा अभी तक 23 हजार ऎसे सदस्य किसानों ने पंजीयन कराया है जिनकों अभी तक फसली ऋण की सुविधा नहीं मिल पायी थी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि दस लाख ऎसे सदस्यों को भी फसली ऋण की सुविधा प्रदान की जाये जिन्हें अभी तक फसली ऋण मुहैया नहीं हो पाया है।
रामसिंह
वार्ता
image