Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसान सभा का 25 फरवरी से चीनी मिलों के बाहर धरने की घोषणा

जालंधर 23 जनवरी (वार्ता) पंजाबस लोकतांत्रिक किसान सभा ने गन्ना उत्पादक किसानाें की समस्याओं का समाधान और हरियाण के बराबर गन्ने की कीमत देने की मांग को लेकर 25 फरवरी से एक मार्च तक चीनी मिलों के बाहर धरने देने की घोषणा की है।
राज्य में लोकतांत्रिक किसान सभा के प्रांतीय महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने बुधवार को बताया कि चीनी मिल अजनाला में 25 फरवरी, 26 फरवरी को मरिंडा और नकोदर, 27 फरवरी को राणा शुगर मिल बुट्टर और कीड़ी अफगाना में धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की माँग है कि हरियाणा के बराबर गन्ने की कीमत दी जाये। गन्ने की बकाया राशि का जल्दी भुगतान किया जाए। बंद सहकारी खाँड मिलों को तुरंत शुरू किया जाए।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image