Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोसी महासेतु पर सीआरएस परीक्षण 13 अगस्त से

सहरसा 10 अगस्त (वार्ता) बिहार में पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के समस्तीपुर रेल मंडल सुपौल जिले के आसनपुर कुपहा हॉल्ट और सरायगढ़ को जोड़ने के लिए 13 अगस्त से कोसी महासेतु पर रेल सुरक्षा (सीआरएस) परीक्षण शुरू करेगा।
रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम सरस्वती चंद्र ने सोमवार को बताया कि 13 अगस्त और 14 अगस्त को इस रेलखंड का सीआरएस परीक्षण किया जायेगा, जिसकी सफलता के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की घोषणा कर दी जाएगी। पूर्वी क्षेत्र के मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक इस रेलखंड पर सीआरएस निरीक्षण लेंगे।
निर्मली से सरायगढ़ तक का सफर वर्तमान मे दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया -मानसी-सहरसा होते हुए 298 किलोमीटर का है। इस रेलखंड के शुरू होने से 298 किलोमीटर की दूरी मात्र 22 किलोमीटर में सिमट जाएगी। लगभग 1.9 किलोमीटर लंबे नए कोसी महासेतु सहित 22 किलोमीटर लंबे निर्मली-सरायगढ़ रेलखंड का निर्माण वर्ष 2003-04 में 323.41 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया था। परियोजना की अद्यतन अनुमानित लागत 516.02 करोड़ रुपये है।
वर्तमान पुल का निर्माण सुपौल जिले के निर्मली एवं सरायगढ़ के बीच किया गया है। पूर्व में निर्मली दरभंगा-सकरी-झंझारपुर तथा सरायगढ़, सहरसा और फारबिसगंज मीटर गेज रेलखंड पर अवस्थित था। वर्ष 1887 में बंगाल नॉर्थ-वेस्ट रेलवे ने निर्मली और सरायगढ़ (भपटियाही) के बीच मीटर गेज रेल लाइन का निर्माण किया था। उस समय कोसी नदी का बहाव इन दोनों स्टेशनों के मध्य नहीं था। उस समय कोसी की एक सहायक नदी तिलयु्गा इन स्टेशनों के मध्य बहती थी, जिसके ऊपर लगभग 250 फुट लंबा एक पुल था।
सं सूरज शिवा
वार्ता
More News
पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, छह की मौत, 20 घायल

पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, छह की मौत, 20 घायल

25 Apr 2024 | 4:22 PM

पटना 25 अप्रैल(वार्ता) बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में पटना जंक्शन के पास एक होटल में गुरुवार सुबह अचानक आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई तथा 20 लोग झुलसकर घायल हो गए।

see more..
देश की गति के साथ झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को यहां से पूरा समर्थन मिलना चाहिए: जनरल वीके सिंह

देश की गति के साथ झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए को यहां से पूरा समर्थन मिलना चाहिए: जनरल वीके सिंह

24 Apr 2024 | 9:24 PM

रांची, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह बुधवार को पलामू में एनडीए प्रत्याशी वीडी राम के नामांकन में शामिल हुए।

see more..
image