Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:11 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कच्चे तेल में नरमी से रुपया मजबूत

नयी दिल्ली 06 दिसंबर (वार्ता) कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया नौ पैसे चढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर 71.20 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।
रुपये में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। गत दिवस यह 25 पैसे की छलाँग लगाकर 71.29 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मजबूत डॉलर के दबाव में भारतीय मुद्रा की शुरुआत कमजोर रही। यह एक पैसे टूटकर 71.30 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और 71.43 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक उतर गयी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में मजबूती से रुपये पर दबाव रहा।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम टूटने से रुपये ने बाद में वापसी की और 71.19 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 71.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 07 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
अजीत.शेखर
वार्ता
image