Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:47 Hrs(IST)
image
दुनिया


कजाकस्तान के सैन्य डिपो में विस्फोट

नूर सुलतान 24 जून (शिन्हुआ) कजाकस्तान के दक्षिणी शहर अर्यस में सोमवार को एक सैन्य डिपो में विस्फोट हुआ है लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
गृह मंत्रालय की आपातकालीन समिति के अनुसार तुर्किस्तान क्षेत्र के अर्यस में हुयी इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पाने के लिए सेना के 52 जवानों और दमकल की 12 गाड़ियों को लगाया गया।
रक्षा मंत्री एन येरमेकबायेव ने घटनास्थल का दौरा किया है और इस जगह को खाली करने का काम जारी है।डिपो के आसपास रह रहे लोगों को अन्य स्थानों पर भेजा गया है।
आपातकालीन स्थिति समिति ने कहा कि लोगों को वहां से निकालने के लिये 56 बसों को लगाया गया है।
राम जितेन्द्र
शिन्हुआ
image