Friday, Apr 19 2024 | Time 13:50 Hrs(IST)
image
भारत


कठिन फैसले लेती रहेगी सरकार : मोदी

कठिन फैसले लेती रहेगी सरकार : मोदी

नयी दिल्ली 20 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियाँ गिनाते हुये आज कहा कि इस दौरान देश का चौतरफा विकास इसलिए संभव हो सका कि मौजूदा सरकार कठिन फैसले लेने से नहीं हिचकिचाई।

श्री मोदी ने यहाँ द्वारका में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र के शिलान्यास के मौके पर कहा “बीते 50 महीने इसके गवाह हैं कि यह सरकार राष्ट्र हित में कठिन फैसले लेने में पीछे नहीं रहती। देश में पिछले चार वर्षों में चौतरफा विकास इसलिए संभव हो पाया, सरकार बेहतर काम इसलिए कर पाई क्योंकि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा गया और व्यवस्थाओं को सही दिशा में मोड़ा गया।”

उन्होंने कहा कि देश व्यवस्था से चलता है, संस्थानों से आगे बढ़ता है और ये दो-चार महीने, दो-चार साल में नहीं बनते। ये वर्षों के सतत विकास का परिणाम होती हैं औऱ इसमें बहुत महत्वपूर्ण होता है कि फैसले समय पर लिये जाएं और उन्हें बिना टाले लागू किया जाये। अब ये छोटे बैंकों के विलय का फैसला ही लीजिये। करीब ढाई दशक पहले इसके बारे में कदम उठाने की बात शुरू हई थी, लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ने का साहस नहीं दिखाया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाओं पर कार्य शुरू किया है। सबसे लंबी सुरंग बनाने, सबसे लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने, समंदर पर सबसे लंबा पुल बनाने, सबसे बड़ी मोबाइल विनिर्माण इकाई बनाने और देश के हर गाँव तक ब्रॉडबैंड संपर्क उपलब्ध कराने का काम किया है।

उन्होंने इस संदर्भ में देश के हर गाँव और हर परिवार तक बिजली पहुँचाने, वित्तीय समावेशन की सबसे बड़ी जनधन योजना, ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत, वस्तु एवं सेवा कर लागू करने, स्वच्छ भारत अभियान और आयुष्मान भारत का भी जिक्र किया। श्री मोदी ने कहा कि ये कुछ उदाहरण सिर्फ देश के भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढाँचों को नई दिशा देने वाली परियोजनाएँ नहीं हैं, बल्कि 21वीं सदी के भारत, ‘न्यू इंडिया’ की गति, आकार और कौशल के प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि हम दुनिया में कहीं भी जायें, अक्सर देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे देश भी बड़े-बड़े सम्मेलन करने की क्षमता रखते हैं। इस तरह की आधुनिक व्यवस्थाओं के निर्माण की वजह से कई देश सम्मेलन पर्यटन के केंद्र बने हैं, लेकिन हमारे यहां वर्षों तक इस दिशा में सोचा ही नहीं गया। सम्मेलनों को सिर्फ प्रगति मैदान जैसे कुछेक केंद्रों तक ही सीमित कर दिया गया। अब यह सोच बदली है और इसी का परिणाम आज का ये आयोजन है।

अजीत उनियाल

वार्ता

More News
लोस के पहले चरण में 11 बजे तक अधिकतम 33.56, न्यूनतम 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ

लोस के पहले चरण में 11 बजे तक अधिकतम 33.56, न्यूनतम 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ

19 Apr 2024 | 1:29 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक लक्षद्वीप में न्यूनतम 16.33 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।

see more..
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 1:15 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों, इक्कीस इक्कीस राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान शांतिपूर्ण जारी

19 Apr 2024 | 1:15 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अभी तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

see more..
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
image