Tuesday, Mar 19 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कथित उगाही मामले में सिपाही पर मामला दर्ज

ठाणे, 26 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने अपराध शाखा में तैनात सिपाही के खिलाफ कथित उगाही को लेकर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सिपाही राजेंद्र पाटिल के खिलाफ एक व्यापारी की शिकायत पर सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 385 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कथित तौर पर सिपाही राजेंद्र ने व्यापारी से उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं किये जाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। बाद में सिपाही पाटिल ने पीड़ित से सम्पर्क किया और उसे धमका कर 19 हजार रुपये ले लिए।
इससे पहले आरोपी ने पीड़ित तथा उसके दोस्तों के खिलाफ नौपाड़ा थाने में विभिन्न मौके पर मामला दर्ज किया था।
सूत्रों के मुताबिक नौपाड़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
image