Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कपड़ा मजदूरों ने 27 जून को हड़ताल का ऐलान किया

अमृतसर 17 जून, (वार्ता) वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कपड़ा मजदूरों ने 27 जून को एक दिवसीय हड़ताल करने का ऐलान किया है।
एकता भवन पुतलीघर में कपड़ा मज़दूर एकता यूनियन से संबंध एटक और औद्योगिक मज़दूर यूनियन से संबंधित सीटू के नेतृत्व में अमृतसर के कपड़ा उद्योग के मजदूर नेताओं की सोमवार को आयोजित एक बैठक में फ़ैसला किया गया कि पावरलूम के कर्मचारियों के वेतन और अन्य कार्यों के रेट में 20 प्रतिशत वृद्धि की मांग को लेकर 27 जून को हड़ताल की जायेगी।
एटक के प्रदेश सचिव अमरजीत सिंह आसल ने आज कहा कि कपड़ा कर्मचारियों के वेतन में बढोतरी का फैसला 24 जून 2017 को हुआ था लेकिन दो वर्ष पश्चात भी इस फैसले को लागू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपरोक्त संगठनों द्वारा मिल मालिकों की एसोसिएशन को 25 दिसंबर 2018 को लिखित नोटिस दिया जा चुका है और 08 -09 जनवरी को दो दिन की हड़ताल भी की जा चुकी है लेकिन मिल मालिकों ने अभी तक कोई फ़ैसला नहीं किया है।
सं ठाकुर जितेन्द्र
वार्ता
image