Friday, Apr 26 2024 | Time 05:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो एसआई निलंबित

दरभंगा 27 जनवरी (वार्ता) बिहार की दरभंगा जिला पुलिस ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि बहादुरपुर थाना कांड संख्या 213/17 में समय पर न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित नही करने के कारण अभियुक्त अभिमन्यु सिंह को 167 (2) का लाभ मिलने के कारण जमानत हो गई हैं। बहादुरपुर थाना के अवर निरीक्षक लालेंद्र शर्मा इस मामले के अनुसंधान अधिकारी थे जिन्होंने इस मामले में 60 दिनों के अन्दर आरोप पत्र समर्पित नहीं किया। अवर निरीक्षक श्री शर्मा को लापरवाही पूर्ण और संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित कर दिया गया है।
श्री राम ने बताया कि वही सिंहवाड़ा थाना कांड संख्या 86/19 में समय पर आरोप पत्र समर्पित नही करने के कारण एक अभियुक्त को 167 (2) का लाभ मिलने से जमानत हो गई हैं। अनुसंधान अधिकारी अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद यादव को लापरवाही पूर्ण कार्य और संदिग्ध आचरण के लिए निलंबित कर दिया गया है।
सं सूरज
वार्ता
image