Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के कोडागु में कोरोना के नौ नये मामले, संक्रमितों की संख्या 131 हुई

मादिकेरी (कर्नाटक), 10 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक के कोडागु में कोरोना वायरस के नौ नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है।
उपायुक्त एनीज कनमाणी जॉय ने बताया कि इनमें से दो कोरोना मरीज पहले से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आये थे। कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने विराजपेट, गोनिकोप्पा और कुट्टु में तीन और कंटेनमेंट जोन घोषित किये हैं जिसके बाद जिले में कुल कंटेनमेंट जाने की संख्या 53 हो गई है। जिले में अब तक 18 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं और वर्तमान में 112 सक्रिय मामले मौजूद हैं।
कोडागु में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण 25 जून को सभी होटल, रेस्तरां, रिजॉर्ट्स एसोसिएशन और होमस्टै एसोसिएशन को 21 दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की गई थी लेकिन कुछ रिजॉर्ट अपने यहां बुकिंग करने के साथ-साथ मेहमानों को प्रवेश दे रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश पारित नहीं किया गया है।
सुश्री जॉय ने बताया कि जन स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आदेश जारी किये गये हैं।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image