Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक के कलुबर्गी जिले के 121 गांवों में पेयजल का संकट

कलबुुर्गी 17 नवम्बर (वार्ता) कर्नाटक में कुलबर्गी जिले के 121 से अधिक गाँव पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं।

कलबुुर्गी के जिला पंचायत प्रमुख अधिकारी पी राजू ने शनिवार को कर्नाटक विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को आज बताया कि पेयजल संकट से जूझ रहे जिले के 121 से अधिक गांवों को चिह्नित किया गया है। श्री राजू बताया कि राज्य सरकार ने जिले के सूखाग्रस्त छह तालुका के लिए 50 लाख रूपये मदद की घोषणा की थी जिनमें में से 25 लाख रूपये दिये जा चुके हैं।
स्थानीय विधायकों के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने इन गाँवों में पेयजल पहुंचाने की योजना तैयार की।

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल पहुंचाने वाले इंजीनियर ने बैठक में बताया कि पाँच गॉवो में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त को नौ करोड 52 लाख की कार्य योजना सौंपी गई है।
सं आशा वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image