Friday, Apr 26 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
चुनाव


कर्नाटक कांग्रेस के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी

नयी दिल्ली/बेंगलुरू 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आगामी 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने शेष 11 उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची आज जारी कर दी।
इस सूची की खास बात यह है कि इसमें में मेदिकेरी सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार एच एस चंद्रा को जगह नहीं दी गयी। श्री चंद्रा हीरा व्यवसायी एवं पीएनबी बैंक घोटाला के आरोपी मेहुल चोकसी के वकील है और कांग्रेस ने किसी प्रकार के विवादों से बचने के लिए बाद में सूची से उनका नाम हटा दिया।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ,डॉ. देवराज पाटिल के स्थान पर बादामी सीट से भी उम्मीदवार होंगे। श्री सिद्दारामैया के बादामी सीट से उम्मीदवारी को लेकर कुछ दिनों से जारी ऊहा-पोहा कल उस समय समाप्त हो गयी , जब कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें उनके गृहनगर चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही बादामी सीट से भी उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया।
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यहां सूची जारी करते हुए बताया कि श्रीमती के पी चन्द्रकला को एच एस चंद्र मौली की जगह मदिकेरी से, एम श्रीनिवास को गुरप्पा नायडू की जगह पद्मनाभ नगर से, के एस रेणु को एम आर सीताराम की जगह मल्लेश्वरम से, के सदाक्षारी को बी नन्ज्मारी की जगह तिप्तुर से तथा एच पी राजेश को श्रीमती ए एल पुष्प की जगह जगलुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा डॉ बी इनामदार को कित्तूर से, विठ्ठल धोंधिबा कटक धोंध को नाग्थान सुरक्षित सीट से, एम एन साली को सिंदगी से , सईद यासीन को रायचूर से एवं एन ए हरीश को शांति नगर से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने हालांकि विवादों से घिरे एक अन्य नेता एन ए हरीश को शांतिनगर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने में कोई गुरेज नहीं की। दो बार विधायक रह चुके मुस्लिम नेता श्री हरीश के पुत्र मोहम्मद नलपद द्वारा अपने साथियों सहित हाल में एक व्यवसायी के पुत्र पर शहर के बार में प्राणघातक हमले के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद उन्हें(श्री हरीश) टिकट दिया जाना संदिग्ध माना जा रहा था। नलपद इन दिनों न्यायिक हिरासत में है तथा उसकी जमानत के लिए याचिका शीर्ष अदालत में अभी तक लंबित है।
टंडन आशा
वार्ता
More News
ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

ओबीसी आरक्षण में डाका डालना चाहती है कांग्रेस: मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

आगरा 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर तुष्टिकरण का सीधा आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के कोटे में चोरी कर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की फिराक में है।

see more..
लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

लगातार सराहना कर रहे हैं डॉ मोहन यादव की मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की लगातार सराहना कर रहे हैं और उन्होंने आज कहा कि डॉ यादव के नेतृत्व में राज्य का विकास और गति पकड़ने जा रहा है।

see more..
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा,चुनावी जंग हुयी दिलचस्प

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कन्नौज 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर कन्नौज लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

see more..
बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

बंगाल में दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की पूर्व संध्या पर पसरा सन्नाटा

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कोलकाता 25 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज संसदीय सीटों पर शुक्रवार को मतदान की पूर्व संध्या पर सन्नाटा सा पसरा है।

see more..
खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

खुद पर आई तो अपनी संपत्ति बचाने राजीव गांधी ने खत्म कर दिया 'इन्हैरिटेंस टैक्स' : मोदी

25 Apr 2024 | 3:26 PM

मुरैना, 25 अप्रैल (वार्ता) 'इन्हैरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले और कहा कि ये कर कांग्रेस सरकार के समय में पहले भी लागू था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मिलने वाली संपत्ति को पाने के लिए उनके पुत्र और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कर को समाप्त कर दिया और अब अपना मामला निपटने के बाद कांग्रेस सत्ता पाने फिर वही कानून और कड़ाई से लागू करना चाहती है।

see more..
image