Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:15 Hrs(IST)
image
भारत


कर्नाटक के दो विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

कर्नाटक के दो विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

नयी दिल्ली 22 जुलाई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक में शाम पांच बजे तक विश्वास मत प्रक्रिया पूरी करने संबंधी दो बागी विधायकों की नयी याचिका पर तत्काल सुनवाई से सोमवार को इन्कार कर दिया।

याचिकाकर्ता बागी विधायकों- कर्नाटक प्रज्ञवंत जनता पार्टी के आर शंकर एवं निर्दलीय एच नागेश- की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया तथा त्वरित सुनवाई का आग्रह किया, लेकिन न्यायालय ने कहा कि वह याचिका की सुनवाई आज नहीं कर सकता।

इसके बाद श्री रोहतगी ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि वह कम से कम इसे कल सुन ले, इस पर न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार को सुनवाई पर विचार करेगा। न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, “हम इसे कल देखेंगे, आज नहीं।”

दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को आज शाम पांच बजे तक विश्वास मत प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश देने का न्यायालय से अनुरोध किया है।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि शुक्रवार शाम छह बजे तक विश्वास मत प्रक्रिया पूरी करने के राज्यपाल के निर्देश के बावजूद ऐसा नहीं कराया गया और आज तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी।

याचिकाकर्ताओं ने यह भी कहा है कि राज्य विधानसभा में गतिरोध की आड़ में श्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकार ने पुलिस अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादलों सहित कई कार्यकारी फैसले लिये हैं।

सुरेश.संजय

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image