Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना के कुल 211108 मामले, 3717 मौतें

बेंगलुरु, 14 अगस्त (वार्ता) कर्नाटक में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 7908 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 211108 पहुंच गयी जबकि पिछले 24 घंटे में 104 और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 3717 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 6940 मरीजों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 128182 हो गयी है। बेंगलुरु में कोरोना के सर्वाधिक 2452 मामले हैं जबकि बल्लारी में 608, शिवमोगा में 413, दावानागेरी में 351, बेलागावी में 334, उफुपी में 322, दक्षिण कन्नड़ में 307, मैसुरु में 291, कलाबुर्गी में 229, रायचुरु में 220, धारवाड़ा में 219, गडग में 190, तुमाकुरु में 185, बगलकोटे में 171, मांड्या में 163, कोपाला में 162, हसाना में 158, विजयपुरा में 144, हावेरी में 138, यदागिरी में 116, चिकमंगलुरु में 104, बिदार में 97, उत्तर कन्नड़ में 87, कोलारा में 81, चित्रादुर्गा में 77, चमराजनागारा में 61, कोडागु में 60, चिक्काबाल्लापुरा में 42 और बेंगलुरु ग्रामीण से 39 मामले सामने आए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 56638 लोगों के टेस्ट हुए हैं और अब तक राज्य में 1938954 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
शोभित
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image