Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य


कर्नाटक में गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं: सिद्दारमैया

कर्नाटक में गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं: सिद्दारमैया

बेंगलरु 18 सितंबर (वार्ता) कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) एवं कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारमैया ने प्रेस में आयी रिपोर्टों का खंडन करते हुए आज स्पष्ट किया कि राज्य की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है।

श्री सिद्दारमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“कांग्रेस नेताओं के साथ कोई वैचारिक मतभेद नहीं है और कोई भी नेता पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा। सरकार की अस्थिरता को लेकर आधारहीन रिपोर्टों आयी हैं।”उन्होंने कहा कांग्रेस में जारकीहोली बंधु और अन्य नेता पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री उस रिपोर्ट का जिक्र कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और किसी भी समय सरकार गिर सकती है। श्री सिद्दारमैया वर्तमान में परिवार और दोस्तों के साथ विदेश गये हुए है। उन्होंने कहा कि यह रिपार्ट सत्यता से परे है।

उप्रेति अाशा

वार्ता

More News
कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा: सैलजा

कांग्रेस सरकार बनने पर ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा: सैलजा

18 Apr 2024 | 5:24 PM

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा है आजीविका, आवास, पानी, बिजली, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसे कुछ मुद्दे गांव और शहरी क्षेत्रों में समान हैं, कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस ग्रामीण एवं शहरी विकास पर समान रूप से ध्यान देगी।

see more..
image