Friday, Apr 19 2024 | Time 21:38 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कर्नाटक से आने वालों की कोरोना जांच अनिवार्य

कोल्हापुर, 30 नवंबर (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये रूप ओमिक्रोन के दुनिया भर में बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर महाराष्ट्र में कोल्हापुर के जिलाधिकारी राहुल रेखावर ने मंगलवार को उन लोगों की अनिवार्य जांच करने का आदेश दिया है, जो पड़ोसी राज्य कर्नाटक से जिले में प्रवेश करना चाहते हैं।
श्री रेखावर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक से
कोल्हापुर जिले में जो लोग प्रवेश करना चाहते हैं और उनके पास आरटी-पीसीआर या कोरोना संक्रमित नहीं होने का प्रमाण नहीं है तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए। जिले में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाए जिन्हाेंने कोरोना टीके की दोनों खुराक ली हैं या जिनके पास कोरोना संक्रमण नहीं होने का प्रमाणपत्र है, सिर्फ उन्हें ही जिले में प्रवेश दिया जाए।
कोरोना वायरस नये रूप की गंभीरता को देखा जायेगा और जरूरी होगा तो प्रतिबंध पर विचार किया जायेगा।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image