Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक सरकार जुलाई तक किसानों के ऋण माफ करेगी : मंत्री

बेलगावी 14 दिसंबर(वार्ता) कर्नाटक के सहकारिता मंत्री बांदेपा काशमपुर ने कहा कि 20 लाख से अधिक किसानों को दो लाख रुपये तक ऋण माफ करने को लेकर तीन माह पूर्व की गई घोषणा को जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना पर सरकार 44,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
श्री काशमपुर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मारितिबे गौड़ा (जेडीएस) के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस योजना का लाभ सभी 20.38 लाख किसानों को मिलेगा। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इस योजना से राजकोष पर 9448.61 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, यह ऋण किसानों ने केवल सहकारी बैंकों से लिये थे जबकि शेष राशि किसानों ने वाणिज्यिक और सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों से लिये थे।
सदन में उस समय कोलाहल मच गया जब मंत्री ने पूछा कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार का योगदान क्या है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मंत्री के इस टिप्पणी का विरोध किया।
नीरज टंडन
वार्ता
image