Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


करीब साढ़े तीन हजार माध्यमिक विद्यालयों में पढाया जा रहा है कंप्यूटर विज्ञान विषय -डोटासरा

जयपुर, 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में बताया कि
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित करीब साढ़े तीन हजार माध्यमिक एवं ग्यारह हजार से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय पढ़ाया जा रहा है।
श्री डोटासरा प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ के मूल प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
तीन हजार 464 माध्यमिक एवं 11 हजार 137 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ एवं कक्षा दस में कम्प्यूटर विज्ञान विषय पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में कम्प्यूटर विज्ञान विषय विद्यालय में कार्यरत गणित अथवा विज्ञान के कम्प्यूटर में विभागीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक या आरकेसीएल, आरएससीआईटी प्रमाण पत्र प्राप्त शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जा रहा है, क्योंकि शिक्षक सेवा भर्ती में कम्प्यूटर शिक्षक पदनाम संवर्गित नहीं है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा संख्या 99 द्वारा राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए कम्प्यूटर शिक्षक का केडर सृजन करने की घोषणा की गई है। जिला चूरू में कुल 492 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब स्थापित है, जिनमें से 461 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब संचालित हैं एवं 31 विद्यालयों में कम्प्यूटर लैब अक्रियाशील है, जिसको विद्यालय स्तर पर दुरस्त करवाकर संचालन किया जायेगा। विभाग में कम्प्यूटर शिक्षक पद नाम संवर्गित नहीं है, अतः कम्प्यूटर शिक्षक का कोई भी पद रिक्त नहीं है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कम्प्यूटर शिक्षक का कोई संवर्ग नहीं होने से यह विषय अन्य प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि अब 11वीं कक्षा में किसी भी संकाय के विद्यार्थी कम्प्यूटर विषय ले सकते हैं।
जोरा
वार्ता
More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image