Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कश्मीरी छात्रों का वेरिफिकेशन के बाद होगा दाखिलाः सिंह

कश्मीरी छात्रों का वेरिफिकेशन के बाद होगा दाखिलाः सिंह

देहरादून 20 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि दूसरे राज्यों विशेषकर कश्मीर से आने वाले छात्रों का यहां के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में नामांकन या दाखिला से पूर्व उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल की जाएगी ताकि बाद में किसी तनाव की स्थिति से बचा जा सके।

कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड में कुछ कश्मीरी छात्रों की ओर से सोशल मीडिया पर आतंकियों का समर्थन किया गया था, जिसके बाद राज्य में इन कश्मीरी छात्रों का विरोध शुरू हो गया था। तब सरकार की ओर से भी छात्रों की सुरक्षा पर पूरा आश्वासन दिया गया था लेकिन अब श्री धन सिंह रावत का कुछ अलग ही बयान सामने आया है।

राज्य सरकार अब आतंकी समर्थित विचारधारा के युवाओं को किसी संस्थान में नामांकन देने से पहले उनके बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का दो टूक कहना है कि अगर कोई छात्र संदिग्ध पाया जाता है तो उसे राज्य में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि होनहार और देशभक्त छात्रों को देश में कहीं भी एडमिशन मिल सकता है।

लेकिन जो भी छात्र देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि अगले सत्र से दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों के बारे में वहां के जिलाधिकारी और एसएसपी से उनका पूरा वेरिफिकेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब कुछ सही पाए जाने पर ही बाहर से आए छात्रों को यहां कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।

सं.संजय

वार्ता

More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image