Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:20 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में 14 अक्टूबर से पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं होंगी बहाल: प्रशासन

श्रीनगर, 12 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को घोषणा की सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के पोस्टपेड मोबाइल फोन 14 अक्टूबर से कश्मीर घाटी में बहाल कर दिए जाएंगे।
गत पांच अगस्त से राज्य में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए को समाप्त करने के बाद बीएसएनएल सहित सभी सेल्यूलर कंपनियों के इंटरनेट और प्रीपेड मोबाइल फोन सेवाएं कश्मीर घाटी में बंद कर दी गयीं थी।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घाटी में सोमवार से 40 लाख से अधिक पोस्टपेड मोबाइल फोन कनेक्शन चालू हो जाएंगे जिससे लोगों और सुरक्षा बल के कर्मियों के लिए बहुत राहत की बात मानी जा रही है। इस सेवा के बहाल होने पर वे अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकेंगे।
जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता और प्रमुख सचिव रोहित कंसल, विभागीय आयुक्त बशीर खान, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), एस पी पाणि और निदेशक सूचना शेहिरिश असगर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राज्य में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के बाद सरकार ने पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को बहाल करने का फैसला किया है, 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से यह सेवा बहाल हो जाएगी। यह कश्मीर के सभी 10 जिलों में बहाल होगी।”
श्री कंसल ने कहा कि इस सेवा के बहाल होने से पर्यटक अपने परिवार से संपर्क कर सकेंगे। इसी प्रकार घाटी और जम्मू- कश्मीर से बाहर रहने वाले छात्र भी अपने अभिभावकों के संपर्क में रहेंगे और व्यापारी अपने कारोबारी साथियों से संपर्क कर सकेंगे।
प्रवक्ता ने व्यापारियों, होटल व्यवसायियों और व्यापारियों से आतंकवादियाें और अलगाववादियों से भयभीत नहीं होने और उनके बारे में जानकारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनजीवन को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को सुरक्षा बलों की ओर से नाकाम किया जाएगा।
श्री कंसल ने पत्रकारों के इस प्रश्न का उत्तर देने से इनकार कर दिया कि क्या पत्रकारों के लिए इंटरनेट सेवाओं का उपयोग शुरू करने दिया जाएगा। इस प्रश्न को जब दोहराया गया तो उन्होंने कहा सरकार कुछ मीडिया हाउसों के इंटरनेट शुरू करने के अनुरोध की समीक्षा करेगी।
विभिन्न स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के लिए काम करने वाले पत्रकारों को भी इंटरनेट सेवा के प्रतिबंध को झेलना पड़ रहा है। अखबारों और समाचार एजेंसियों सहित सभी मीडिया संगठनों की इंटरनेट सेवा पांच अगस्त से बंद है। सभी पत्रकारों के मोबाइल फोन तभी से बंद पड़े हैं।
राज्य के सूचना विभाग ने आखिरकार सोनवार क्षेत्र में पत्रकारों के लिए एक ‘सुविधा केंद्र’ खोला है, जहाँ से वे अपने संबंधित मीडिया संगठनों को समाचार भेज सकेंगे। दूर दराज के इलाकों की किसी भी जानकारी के लिए केवल सरकारी ब्रीफिंग पर ही निर्भर रहना पड़ता है।
गत सप्ताह मीडिया कर्मियों ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया और इंटरनेट और मोबाइल सेवा को बहाल करने की मांग की थी।
उप्रेती.श्रवण
जारी वार्ता
More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image