Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की निंदा

कश्मीर में भाजपा नेता की हत्या की निंदा

श्रीनगर 09 जुलाई (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलगत राजनीति से परे बांदीपोरा जिले में बुधवार की रात आतंकवादियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उनके पिता तथा भाई की हत्या की कड़ी निंदा की है।

नेशनल कांफ्रेस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “बांदीपोरा में शाम को भाजपा कार्यकर्ता और उनके पिता पर जानलेवा हमले की खबर सुनकर दुखी हूं। मैं इसकी निंदा करता हूं, दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। दुख की बात है कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं को लगतार निशाना बनाया जा रहा है।”

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा, “ घाटी में हिंसा का सिलसिला लगातार जारी है। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।” उन्होंने कहा, “ वह कश्मीर घाटी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या से आहत है। पीड़ित परिवार के प्रति हमारी सुहानभूति है। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहा है। इस तरह की हत्याएं निदंनीय है। हम शोकसंतप्त परिवार के लिए प्रार्थना करते है।”

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) ने ट्वीट में कहा, “हम बांदीपोरा में वसीम बारी के साथ उनके पिता और भाई की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। इस हिंसा ने एक पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है। इस दुःख की घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं।”

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने भी एक बयान में भाजपा नेता, उनके पिता बशीर अहमद और भाई उमर बशीर की हत्याओं की निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी को मारना सही नहीं है और सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इस घटना ने पूरी कश्मीर घाटी को झकझोड़ दिया है। पीड़ित परिवार के सदस्यों को जीवनभर पीड़ा सहनी होगी। हम इन हत्याओं की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवार के साथ गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हैं।”

जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को भाजपा के नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या की कड़ी निंदा की।

राम टंडन

वार्ता

More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image