Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
खेल


खाकी वर्दी में देश की सेवा कर रही हैं फुटबॉलर इंदुमति

खाकी वर्दी में देश की सेवा कर रही हैं फुटबॉलर इंदुमति

चेन्नई, 26 मई (वार्ता) भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की सीनियर मिडफील्डर इंदुमति कथिरेसन कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के दौरान तमिलनाडु पुलिस की पारंपरिक खाकी वर्दी पहने चेन्नई के अन्ना नगर की सड़कों पर ‘देश के लिये खेलते’ नजर आ रही हैं।

इंदुमति ने कहा, “यह पूरे देश के लिए एक कठिन समय है। लेकिन आवश्यक सावधानी बरतना और सभी की सुरक्षा का ध्यान में रखना सबसे अहम है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि हर कोई दिशानिर्देशों का पालन करे और किसी को भी अनावश्यक बाहर रहने की आवश्यकता नहीं पड़े।”

देशव्यापी लॉकडाउन ने के मद्देनजर कई गुलजार रहने वाली सड़कों अब सूनी पड़ी हैं। भीड़भाड़ से भरी कुछ ऐसी सड़कों पर एक महिला पुलिस अधिकारी का अपने सहयोगियों के साथ कर्तव्यों का पालन करना लोगों को प्रेरित करता है कि वे घरों में रहें और बिना किसी कारण सड़कों पर न निकलें।

राष्ट्रीय टीम की फुटबॉलर होने के नाते इंदुमति अनुशासित और नियमित जीवन का पालन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती जिसकी सराहना उनके सहकर्मी भी करते हैं। लॉकडाउन होने से हालांकि उन्हें एक कठिन दिनचर्या का पालन करना पड़ता है, जिसमें उन्हें सुबह सात बजे ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना और हर दिन लगभग आधी रात तक सड़कों पर गश्त करना शामिल है।

उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह वक्त की मांग है। मेरे पास कुछ और करने के लिए समय कम है। इन कठिन समय में आप आम तौर पर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन मुझे इसके लिये अधिक समय नहीं मिला। यह राष्ट्र के लिये कुछ कर दिखाने का समय है और मुझे कोविड-19 की इस जंग में हर दिन अपने देश के लिये खेलना होगा।”

शुभम राज

जारी वार्ता

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image