Friday, Apr 19 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खाद्य तेल, गेहूँ, चीनी मजबूत, चना कमजोर, दालों में घटबढ़

नयी दिल्ली 15 दिसंबर (वार्ता) वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में इनमें मजबूती रही। खाद्य तेलों के साथ गेहूँ, चीनी और गुड़ के दाम भी चढ़ गये जबकि चना कमजोर हो गया। दालों में मिश्रित रुख देखा गया।
तेल-तिलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी रही। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में फरवरी का पाम ऑयल वायदा 110 रिंगिट चढ़कर 2,853 रिंगिट प्रति टन पर स्थिर रहा। जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.59 सेंट चढ़कर सप्ताहांत पर 32.61 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
त्योहारी मौसम से पहले ग्राहकी आने से स्थानीय बाजार में आलोच्य सप्ताह के दौरान सरसों तेल की कीमत 147 रुपये, पाम ऑयल की 357 रुपये और वनस्पति की 733 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी। मँगफली तेल, सूरजमुखी तेल और सोया रिफाइंड के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 10,989, मूँगफली तेल 13,553, सूरजमुखी 10,476 सोया रिफाइंड 9,890, पाम ऑयल 8645 वनस्पति 9158 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
अजीत टंडन
जारी वार्ता
image