Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण टीम का मीट विक्रेताओं ने विरोध किया

देहरादून, 20 फरवरी(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को मांस की दुकानों की जांच करने पहुंची खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण (एफडीए) के दस्ते को दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा।
जिले के मच्छी बाजार स्थित मांस की दुकानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। दुकानों में साफ सफाई न मिलने पर कुल दस दुकानों का चालान कर, उनसे 26 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जब तक टीम अन्य दुकानों पर कार्यवाही करती, उससे पहले दुकानदारों ने टीम का घेराव कर विरोध शुरू कर दिया। इस पर टीम को वापस आना पड़ा।
श्री पांडेय ने बताया कि यह छापेमारी उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई थी। उन्होंने बताया कि देहरादून में नगर निगम के बचूड़खानों से पशुओं का मांस दुकानों में भेजा जाता है। इस मामले में निगम द्वारा पर्याप्त सुरक्षा ना बरते जाने और नियमों में लापरवाही बरतने के कारण एफडीए ने स्थानीय न्यायालय में वाद दायर किया हुआ है। टीम में श्री पांडेय के अलावा, रमेश सिह और नगर निगम से राजेश बहुगुणा सफाई निरीक्षक देहरादून नगर निगम भी थे।
सं. उप्रेती
वार्ता
image