Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खुदरा में विदेशी निवेश के विरोध में व्यापारियों का धरना 25 सितंबर को

नयी दिल्ली 22 सितंबर (वार्ता) देश के विभिन्न व्यापार मंडल एवं ट्रेड एसोसिएशन के राष्ट्रीय परिसंघ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने खुदरा में विदेशी निवेश के विरोध और एकल बिंदु जीएसटी की माँग को लेकर 25 सितंबर को राजधानी दिल्ली में धरना एवं सम्मेलन आयोजित करेगा।
संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री वी.के. बंसल ने शनिवार को यहाँ संवाददाताओं को बताया कि एकल बिंदु जीएसटी के तहत अंतिम निर्माता से अधिकतम खुदरा/उपभोक्ता मूल्य पर जीएसटी की वसूली की जा सकती है और इससे उपभोक्ता के बीच सभी व्यवसायी जीएसटी से मुक्ति पा सकते हैं। इस तरह से सरकार को भी कोई राजस्व नुकसान नहीं होगा और जीएसटी की पूर्ण वसूली भी संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वित्त सचिव हसमुख अधिया के समक्ष इस वर्ष अप्रैल में एक प्रस्तुति दी गयी थी, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुयी है।
उन्होेंने कहा कि देश में खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश और ई-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते प्रभाव से छोटे व्यापारियों की आजीविका खतरे में पड़ गयी है। बड़े पैमाने पर मशीनीकृत परिचालन और प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ ही थोक कारोबार में ‘कैश एंड कैरी’ जैसी कंपनियों के आने से खुदरा व्यापार प्रभावित होने लगा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र रोजगार सृजन करने का प्रमुख स्रोत है, लेकिन अब इसमें रोजगार समाप्त हाेने लगा है। इन सभी मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 25 सितंबर को राजधानी के जंतर-मंतर पर धरना एवं सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें पूरे देश के व्यापारी शामिल हो रहे हैं।
शेखर अजीत
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image