Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खेलों में बालिकाओं की उपलब्धि उज्जवल संकेत-जूली

अलवर 15 सितम्बर (वार्ता ) राजस्थान के श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पहला सुख निरोगी काया के नियम का पालन करना चाहिए।
श्री जूली आज यहां राजऋषि अभय समाज रंगमंच पर आयोजित 51वीं जिला स्तरीय सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। इस क्षेत्र में बालिकाओं के आगे आने को उज्जवल भविष्य का संकेत है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा, राजस्थान जैसे प्रदेशों में आज बालिकाएं प्रत्येक खेल में आगे बढ-चढकर भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में अलवर के युवाओं ने सदैव जिले का मान ऊॅंचा किया है। समारोह में श्री जूली ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया।
रामसिंह
वार्ता
image