Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन उपद्रव मामले में करीब 50 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

खरगोन, 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित तवड़ी मोहल्ले में कल रात्रि दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद उपद्रव के मामले में 50 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार उपद्रव की घटना में एक पक्ष की ओर से 8 नामजद तथा 10 अन्य तथा दूसरे पक्ष की ओर से 11 नामजद तथा 20 अन्य लोगों के खिलाफ उपद्रव, मारपीट संबंधी धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
घटना 3 दिन पुराने मारपीट के विवाद को लेकर प्रतिक्रिया स्वरूप हुई थी। जिला मुख्यालय के तवड़ी मोहल्ला में मारपीट की घटना के उपरांत दोनों पक्षों के बीच भारी मात्रा में पथराव हुआ था, जिसमें अभी तक 2 लोगों के घायल होने की सूचना है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक घटना को तत्काल नियंत्रित कर लिया गया था और एहतियात के तौर पर फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल कायम रखा गया है।
सं बघेल
वार्ता
image