Friday, Apr 19 2024 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन जिले में जन शिक्षक निलंबित

खरगोन 27 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव तहसील के अंतर्गत एक शासकीय विद्यालय में कक्षा आठवीं फेल युवक द्वारा प्राथमिक विद्यालय में शासकीय शिक्षक के एवज में पढ़ाने के मामले में निगरानीकर्ता जिम्मेदार जन शिक्षक को भी आज निलंबित कर दिया गया।
अधिकृत जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने आज जन शिक्षक मोहन माहिले को इसलिए निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने संस्था का अवलोकन समय-समय पर करने की जिम्मेदारी नहीं निभाई। आदेश में यह भी लिखा गया है उनकी लापरवाही के चलते कक्षा 8 फेल युवक द्वारा प्राथमिक विद्यालय देवली में लगातार पढ़ाया गया और विभाग की छवि धूमिल हुई।
23 जनवरी को सेगांव के प्रभारी तहसीलदार तथा डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवली का औचक निरीक्षण करने पर एक आठवीं फेल युवक दयाल सिंह किराड़े को वहां बच्चों को पढ़ाते पाया था। पूछे जाने पर यह खुलासा हुआ था कि वह 4000 रुपये प्रतिमाह पर शासकीय शिक्षक रामेश्वर रावत की जगह पढ़ा रहा है। रामेश्वर ने उसे उक्त राशि देकर अपने एवज में उसे पढ़ाने भेजा था और शासकीय शिक्षक करीब 15 दिनों में एक बार विद्यालय आकर अपने हस्ताक्षर कर देता था। ग्रामीणों से चर्चा करने पर यह तथ्य भी सामने आए थे कि शासकीय शिक्षक करीब 1 वर्ष से स्कूल में नहीं पढ़ा रहा था।
इस मामले में रामेश्वर के विरुद्ध सेगांव पुलिस चौकी में प्रकरण भी दर्ज कराया गया है, इसके अलावा उक्त विद्यालय में पदस्थ रामेश्वर समेत झबर सिंह को निलंबित भी कर दिया गया है। साथ ही प्रमुख सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय कमेटी बना कर मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।
सहायक आयुक्त ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, तथा अन्य जन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र भी दिए हैं।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image