Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन जिले में तीन दिनों में 98 लोग स्वस्थ हुए

खरगोन-बड़वानी 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में विगत 3 दिनों में 98 मरीजों के स्वस्थ होने से यह आंकड़ा 797 तक पहुंच चुका है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गत 3 दिनों में खरगोन जिले में 98 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के चलते अब तक 797 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। खरगोन जिले में अब तक 954 संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें 19 की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 557 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 418 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ।जिले में कुल 112 घंटे में एरिया घोषित हैं।
खरगोन में आज मास्क नहीं पहनने पर करीब 200 लोगों और 5 दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई। बड़वानी जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 16 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने से यह संख्या बढ़कर 918 हो गई है, इसमें से 671 लोग उपचार के पश्चात डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 239 लोगों का उपचार बड़वानी सेंधवा एवं इंदौर के अस्पताल में चल रहा है । जिले में इस महामारी के चलते 8 लोगों की मृत्यु हुई है।
सं नाग
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image