Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खसरा रूबेला टीकाकरण से बच्चो की तबियत बिगड़ी

झुंझुनू 22 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में सूरजगढ उपखंड क्षेत्र में आज विद्यालयों में टीकाकरण के बाद डेढ़ से दो दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आज से शुरू किये गये खसरा रूबेला अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा था। इसी दौरान काकोडा गांव के शेखावाटी ग्रामीण विधालय और इसी पंचायत के ख़यालियो की ढाणी गांव की विजय इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को टिका लगाने से डेढ़ से दो दर्जन बच्चो के टीकाकरण से इंफेक्शन होने पर उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद बच्चो को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से निजी स्कूलों को कोई दिशा निर्देश एवं गाइडलाईन नहीं दी गई थी की टीकाकरण के दौरान बच्चों की खाली पेट नहीं रहना है। स्कूल संचालक मेडिकल विभाग की टीम को बच्चो के खाली पेट बताकर टीके नहीं लगाने की बात कहते रहे लेकिन मेडिकल टीम जबरदस्ती अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए बच्चों के टीके लगाए जिनसे उनकी तबियत बिगड़ी।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image