Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गंगा यात्रा का उद्देश्य उसे स्वच्छ बनाने के साथ-साथ आस्था एवं अर्थ से जोड़ने का है:महेंद्र सिंह

गंगा यात्रा का उद्देश्य उसे स्वच्छ बनाने के साथ-साथ आस्था एवं अर्थ  से जोड़ने का है:महेंद्र सिंह

कानपुर 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंन्त्री ड0 महेंद्र सिंह ने गंगा यात्रा का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ ‘निर्मल/अविरल बनाने के साथ-साथ आस्था एवं अध्यात्म को ’अर्थ’ से जोड़ने का उद्देश्य है।

श्री सिंह मंगलवार को यहां ’गंगा यात्रा’ की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के बाद उन्होंने गंगा बैराज स्थित कार्यक्रम स्थल ’निशात पार्क’ एवं अटल घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अटल घाट पर गंगा पूजन व गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। गंगा बैराज स्थित निशात पार्क में जनसभा होगी।

समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से गंगा यात्रा निकली जा रही है। उत्तर प्रदेश में 1140 किलोमीटर गंगा बहती है। गंगा किनारे स्थित 1038 ग्राम पंचायतों की कार्य योजना बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बिजनौर तथा बलिया से चलकर दोनों यात्राएं 1238 किलोमीटर रोड मार्ग से तथा 150 किमी जलमार्ग से यात्रा तय करते हुए पांच दिन बाद कानपुर नगर में 31 जनवरी में अटल घाट बैराज में समापन होगा। बिजनौर से आने वाली गंगा यात्रा 30 जनवरी को बिठूर के घाट पर आयोजित आरती में सम्मिलित होगी। जिसमें केन्द्रीय मंन्त्री बाबुल सुप्रियो बिठूर में गंगा यात्रा के कार्य क्रम में शामिल होंगे।

जलशक्ति मंन्त्री ने कहा कि श्री मोदी की मां गंगा के उद्धार में भगीरत जैसी भूमिका है। उन्होंने बताया कि उस दिन 12 बजे गंगा पूजनध्गंगा आरती का कार्यक्रम होगा। बाद में जन सभा होगी। सभी कार्यक्रम 2.30 बजे से 03 बजे तक अवश्य हों जाय। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जन सभा स्थल पर आस्था व विस्वास तथा गंगा जी बारे में सीखने वाले छात्र आदि सम्मिलित हों। ध्वनि प्रसारण से बहुत दूर तक सुनाई पड़ने वाली व्यवस्था जन सभा स्थल से की जाएगी। कई स्म्क् स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय, मंन्त्री श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक गण, जयनारायण सिंह, मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे, कानपुर नगर, उन्नाव, कानपुर देहात के जिलाधिकारी कानपुर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

त्यागी

वार्ता

image