Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गंगनहर की टीके नहर में 21 गौवंश के शव बरामद

गंगनहर की टीके नहर में 21 गौवंश के शव बरामद

श्रीगंगानगर, 09 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के मुकलावा थाना क्षेत्र में गंगनहर परियोजना की टीके माइनर नहर में आज 21 गौवंश के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।

आशंका जताई जा रही है कि नहर में धकेल कर अज्ञात व्यक्तियों ने कई पशुओं को मार डाला है। कई मृत पशु गंग नहर की दूसरी वितरिका और नहरों में बह कर आगे निकल गए। मृत पशुओं की संख्या कहीं ज्यादा होने का अनुमान है। यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि इन पशुओं को पंजाब में अज्ञात लोगों ने मुख्य गंगनहर में धकेल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकलावा थाना क्षेत्र में गंग कैनाल के पीएस हैड से आगे एमके नहर और टीके नहर के हैड पर आज सुबह लोगों ने केली (जलकुंभी) के साथ मृत पशुओं को आते हुए देखा। एक के बाद एक पानी में बहकर आये पशु एमके हैड पर टीके नहर में पानी के साथ आगे निकलने लगे। जानकारी मिलने पर टीके नहर के अध्यक्ष इंद्राज बाना और एमके नहर अध्यक्ष सुरेंद्र खीचड़ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर रायसिंहनगर से तहसीलदार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

इस बीच पता चलने पर रायसिंहनगर से गौरक्षा दल के अध्यक्ष नानूराम बिश्नोई सहित कई पर्यावरण और वन्य जीव प्रेमियों का भी जमावड़ा होने लगा। तत्काल जेसीबी मशीन की व्यवस्था की गई। जेसीबी से मृत पशुओं को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार टीके नहर में कुल 21 मृत पशु बरामद हुए हैं,जिन्हें पोस्टमार्टम करवाने के बाद वही नजदीक दफना दिया गया।

सेठी सुनील

वार्ता

image