Friday, Mar 29 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गाजा तूफान और तेज हुआ, शाम तक नागापट्टनम के पास पहुंचने की आशंका

चेन्नई,, 15 नवंबर(वार्ता) दक्षिण पश्चिम बंगााल की खाड़ी के उपर बना चक्र्रवाती तूफान गाजा और तेज हो गया है तथा इसके गुरूवार शाम अथवा रात तक पंबन और कुड्डालोर तट को पार करने की अाशंका है।
भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि यह तूफान चेन्नई से 370 किलाेमीटर दूूर दक्षिणपूर्व में बंगाल की खाड़ी में केन्द्रित है तथा अगले छह घंटों में इसके और अधिक तेज होने एवं दक्षिण पश्चिम क्षेत्र की तरफ पहुंंचने की आशंका है।
इस तूूफान के शाम तक अथवा रात तक नागापट्टनाम के आसपास पंबन, कुड्डालोर पहुंचने की अाशंका हैं और इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक हो सकती है।
शुरू में इस तूफान की रफ्तार काफी कम थी लेकिन सुबह होते होते यह रफ्तार अधिक हाे गई और कुछ हिस्सों मेेेें तेज हवाएंं तथा बारिश भी हो रही है।
तूफान को देखते हुुए अन्ना विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कालेजों में दिन में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और सभी पालिटेक्निक कालेजों में डिप्लाेमा परीक्षाओं को 24 नवंबर को कराया जाएगा।
जितेन्द्र
वार्ता
image