Friday, Apr 26 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
खेल


गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र जूनियर खो खो के क्वार्टर फाइनल में

गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र जूनियर खो खो के क्वार्टर फाइनल में

सूरत, 21 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात के लड़के एसएमसी स्कूल में जारी 39वीं जूनियर राष्ट्रीय खो खो चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली की टीमें भी अंतिम-8 दौर में पहुंचने में सफल रही हैं।

गुजरात की टीम ने स्थानीय दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच हरियाणा को चार अंकों से हराया। आलराउंडर मनीष ने मेजबान टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया और हर पारी में दो अंक बनाए। हरियाणा की टीम ने हालांकि मैच में बने रहने की पूरी कोशिश की लेकिन मेजबान टीम ने उसकी तमाम कोशिशों के बावजूद इस मैच को 21-17 के अंतर से अपने नाम किया।

इसी तरह एक करीबी मैच में दिल्ली ने तमिलनाडु को एक अंक के अंतर से हराया। दिल्ली की टीम ने पहली पारी में तमिलनाडु के 10 खिलाड़ियों को मैट से बाहर कर दिया था जबकि तमिलनाडु की टीम बदले में सिर्फ चार अंक बना सकी। तमिलनाडु के लड़कों ने हालांकि दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और लगातार सात अंक बनाए और तीसरे राउंड तक जाते-जाते एक अंक की बढ़त हासिल कर ली। दिल्ली ने हालांकि अपना संघर्ष जारी रखा और अंतिम राउंड में जरूरी दो अंक लेकर मैच जीत लिया।

खो खो में महाशक्ति माने जाने वाले महाराष्ट्र ने एक आसान मैच में उत्तर प्रदेश को 15 अंकों और एक पारी से हराया। इस जीत के साथ महाराष्ट्र के लड़के अंतिम-8 राउंड में पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र के लिए सौरव अहिर ने शानदार प्रदर्शन किया और मैट पर तीन मिनट बिताते हुए तीन अंक हासिल किए। चेजिंग में महाराष्ट्र को मैच की शुरुआत में ही बढ़त मिल गई थी।

कर्नाटक ने भी ओडिशा को एक करीबी मुकाबले में हराते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। केरल, कोल्हापुर और तेलंगाना की टीमें भी प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image